सिहोरा में अजब चोरी : टैंकर चालक और परिचालक सोते रह गए, शातिर चोर उड़ाकर ले गए 20 हजार का डीजल
जबलपुर, यशभारत। सिहोरा के मझोली रोड में एक अजीबो-गरीब चोरी का मामला सामने आया है। जिसमें टैंकर का चालक और परिचालक दरमियानी रात सोते रह गए और शातिर चोर ताला तोड़कर, टैंकर से 20 हजार का डीजल लेकर उड़ गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी अनुसार श्याम बिहारी उम्र 44 वर्ष निवासी इकहरा ,ग्वालियर ने पुलिस को बताया कि वह ग्वालियर निवासी विनोद शर्मा के टैंकर क्रमंाक एमपी 07 एचबी 6849 में ड्राईवरी करता है। दरमियानी रात को बीना रिफ ाईनरी आगासौद से टैंकर में डीजल लोड कर मझगवां रोड पैट्रोल पंप पहुंचकर डीजल खाली किया , फि र मझोली रोड में श्याम रिफि ल स्टेशन के पास टैंकर खड़ा कर रात 12 बजे वह एवं परिचालक देवराज सो गये थे। सुबह जब उठे तो देखा कि टैंक का ताला टूटा था, जिससे लगभग 300 लीटर डीजल गायब था। कोई चोर टैंकर का ताला तोड़कर 300 लीटर डीजल कीमती 20 हजार रूपए पार कर उड़ गया।