जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
सिविल लाइन के राजू वर्मा आत्महत्या मामला: बलीराम की प्रताड़ना से तंग होकर बिल्डर राजू ने मारी थी खुद को गोली, आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर। सिविल लाइन थानांतर्गत डिलाइट कंपाउंड स्थित अपने घर में खुद को गोली मारकर मौत को गले लगाने वाले राजू वर्मा मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसका नाम बलीराम शाह है। इसी व्यक्ति का नाम राजू वर्मा द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट में लिखा गया था। जिसकी पुलिस जांच कर रही थी। सिविल लाइन पुलिस ने बताया कि बलीराम शाह की प्रताड़नाओं से तंग होकर राजू वर्मा ने खुद को गोली मारी थी। प्रताड़नाओं के संबंध में जमीन और मकान का कब्जा जैसी बातें शामिल रहीं।
जानकारी के अनुसार विगत 1 अक्टूबर 2022 को डिलाइट कंपाउंड स्थित अपने घर में सुबह 8 बजे बिल्डर राजू वर्मा ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली थी जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने राजू वर्मा के ऑफिस से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया था।