जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

सिवनी मेडिकल कालेज का पीएम कल करेंगे वर्चुअल लोकार्पण : राज्यपाल और प्रभारी मंत्री करण वर्मा होंगे शामिल

सिवनी यश भारत:-सिवनी मेडिकल कालेज का कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम के दौरान मेडिकल कालेज में नवप्रवेशित एमबीबीएस विद्यार्थियों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल चर्चा भी करेंगे। इसमें सिवनी के विद्यार्थियों से भी प्रधानमंत्री चर्चा कर सकते हैं, इसकी तैयारियां कालेज प्रबंधन ने कर ली हैं। जानकारी के अनुसार लोकार्पण समारोह सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगा। राज्यपाल व अन्य अतिथियों की सुरक्षा व्यवस्था में 300 से अधिक पुलिस अधिकारी-कर्मचारी मेडिकल कालेज व अन्य स्थानों में तैनात रहेंगे।हालाकि मिनट टू मिनट कार्यक्रम का इंतजार हो रहा है।

 

100 सीटो की मिली है स्वीकृति:-

328 करोड़ रुपये से निर्मित सिवनी मेडिकल कालेज को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। एमबीबीएस की 100 सीट से मेडिकल कालेज को स्वीकृति मिली है। कालेज प्रबंधन के अनुसार आगामी वर्ष में सीट की संख्या बढ़ाकर 150 करने का प्रयास किया जाएगा। प्रवेश प्रक्रिया पूरी होके बाद 14 अक्टूबर से कालेज फाउंडेशन कोर्स की पढ़ाई प्रारंभ हो गई है। विद्यार्थियों एमबीबीएस के प्रथम वर्ष में तीन प्रमुख विषय एनाटामी, फिजियोलाजी व बायोकैमेस्ट्री की पढ़ाई कराई जाएगी। दीपावली के बाद 2 नवंबर से लगभग 12 दिनों का अवकाश विद्यार्थियों को मिलेगा। इसके बाद पुन: नियमित कक्षाएं लगेंगी।

 

लगाए गए कैमरे:-

कार्यक्रम मे लगभग 5 हजार लोगों के पहुंचने की बात कही जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने के साथ ही आगंतुकों की बैठक व्यवस्था, सभामंच सहित पार्किंग स्थल तैयार हो गए हैं। यातायात को सुगम बनाने जगह-जगह चैकिंग पाइंट बनाए गए हैं। हेलीपेड, सभा स्थल की तैयारियों को देखते हुए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी मेडिकल कालेज में बनी हुई है।

सभामंच के आसपास एलईडी स्क्रीन भी लगाए जा रहे हैं। परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों से यहां पहुंचने वाले प्रत्येक व्यक्ति और वाहन पर नजर रखी जा रही है।

 

प्रेसवार्ता लेकर दी जानकारी:-

भाजपा जिलाध्यक्ष व सिवनी विधायक सहित ने शाम के समय प्रेसवार्ता लेकर बताया कि कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button