सिवनी का गौरव : अनुप्रिया राष्ट्रीय बॉक्सिंग में करेंगी मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व : राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड जीतकर किया क्वालीफाई, दिल्ली में 30 अप्रैल से शुरू होगा टूर्नामेंट

यश भारत:-सिवनी की युवा बॉक्सर अनुप्रिया कौरव ने जबलपुर में आयोजित 68वीं राज्य स्तरीय शालेय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। बालिका सीनियर अंडर-19 वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर उन्होंने राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया।
राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता 30 अप्रैल से 5 मई तक दिल्ली में होगी। इससे पहले अनुप्रिया 27 अप्रैल तक ग्वालियर में राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेंगी। उन्होंने मध्य प्रदेश के लिए स्वर्ण पदक जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
मार्शल आर्ट प्रशिक्षक सेंसेई निकेश पद्माकर और उनकी टीम अनुप्रिया को प्रशिक्षण दे रहे हैं। उनकी तकनीक और अनुशासन ने कई खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया है। प्रशिक्षकों का मानना है कि उनका प्रशिक्षण खिलाड़ियों को हर खेल मंच की जरूरतों के अनुरूप ढलने में सक्षम बनाता है।
इस उपलब्धि पर सिवनी विधायक दिनेश राय, जिला कलेक्टर संस्कृति जैन, पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मेहता, जिला शिक्षा अधिकारी एस.एस. कुमरे और जिला क्रीड़ा अधिकारी जस्सी थॉमस समेत कई गणमान्य लोगों ने अनुप्रिया को बधाई दी है।