भोपाल के टीटी नगर इलाके में पति-पत्नी की खुदकुशी के मामले में पुलिस ने महिला के प्रेमी के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। पुलिस की जांच में सामने आया कि सिरफिरा महिला को अपने साथ रखने का दबाव बना रहा था। इससे तंग आकर महिला के पति ने फांसी लगा लगाकर खुदकुशी कर ली थी।
इसका पता चलते ही पत्नी ने आत्मदाह कर लिया था। फिलहाल, आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। युवक ने सुसाइड नोट में पत्नी के कथित प्रेमी सागर बाबा के लिए लिखा था कि पत्नी-बच्चे से मिलाने के लिए सागर बाबा के पैर छुए, लेकिन उसने दोनों को नहीं भेजा। सागर बाबा ने मेरा जीवन तबाह कर दिया। मैं पत्नी, सागर बाबा की वजह से जान दे रहा हूं। दोनों ने वर्ष 2014 में प्रेम-विवाह किया था। पुलिस मामले में जांच में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक जैन मंदिर के सामने पीएचई कॉलोनी में रहने वाले अक्षय सोमकुंवर उर्फ गोलू पिता सूर्यभान सोमकुंवर (26) बल्लभ भवन में लिफ्ट ऑपरेटर था। 21 अक्टूबर रात उसने खुदकुशी कर ली थी। 22 अक्टूबर की सुबह अक्षय की पत्नी सुधा ने भी खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली थी। उसकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
हवाले करने का प्रयास
सुधा आग लगाने के बाद चार साल के बेटे को भी आग के हवाले करना चाह रही थी। वह बेटे को अपनी तरफ खींच रही थी। इसी बीच, परिजनों ने बच्चे को उससे छुड़ा लिया था। अक्षय के भाई नीलेश ने बताया कि सुधा की वजह से उसके भाई को जान देना पड़ा। भाई ने सुधा के प्रेमी को लेकर सुसाइड नोट में भी जिक्र किया है, लेकिन पुलिस ने परिजनों को सुसाइड नोट पढ़ने नहीं दिया।
पत्नी से बढ़ा ली थी नजदीकियां
अक्षय और सागर दोनों दोस्त थे। अक्षय के जरिए ही वह उसकी पत्नी से मिला था। इसके बाद पत्नी से नजदीकियां बढ़ने के बाद अक्षय उस पर शक करने लगा। इसको लेकर पत्नी अक्षय को परेशान करने लगी। अक्षय जब भी पत्नी को इस बारे में बोलता था तो वह सागर से धमकी दिलाती थी। इसी को लेकर दोनों में विवाद भी कई बार हुआ।अक्षय के बड़े भाई नीलेश ने बताया कि उसका भाई गोलू उर्फ अक्षय मल्टी में मां के साथ रहता था। गोलू ने 2014 में सुधा शुक्ला नाम की युवती से प्रेम विवाह किया था। सुधा और गोलू का चार साल का बच्चा है। तीन-चार से से गोलू की पत्नी का प्रेम प्रसंग इलाके में रहने वाले सागर नाम के युवक से शुरू हो गया था। इस बात से गोलू परेशान था। गोलू की पत्नी 7 अक्टूबर को नवरात्रि के पहले दिन ही घर से बच्चे को लेकर सागर के साथ चली गई थी। वह पंचशील नगर में उसके साथ रह रही थी।