सास को पटककर पीटा, बोली-मार डालूंगी :बुजुर्ग बोलीं, बेटे को कहा तो बोला- मकान नाम नहीं करोगी, ऐसे ही पिटोगी … देखे.. VIDEO
ग्वालियर में 75 साल की सास के साथ बहू ने मारपीट की। जान से मार डालने की धमकी दी। सास ने SP से शिकायत की है। बताया- जब बेटे से इसके बारे में बाया तो वो कहता है कि जब तक मकान हमारे नाम नहीं करोगी, तब तक तुम्हारे साथ ऐसे ही मारपीट की जाएगी। SP ने केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
घटना 4 दिन पहले फालका बाजार हनुमान नगर की है। इसका VIDEO भी सामने आया है। इसमें बहू सास को धकेलते हुए पीटती नजर आ रही है। गाली-गलौज भी कर रही है।
पूरा मकान हड़पना चाहती है बहू
मुन्नी देवी वर्मा ग्वालियर के इंदरगंज थाना इलाके के फालका बाजार गली नंबर-3 में रहती हैं। SP अमित सांघी से शिकायत करते हुए उन्होंने बताया- 8 अगस्त की रात 8 बजे बड़ी बहू ममता घर में घुस आई। उसने मुझे धमकाया और जमीन पर पटककर मारपीट की। ऐसा वो आए दिन करती है। मकान का आधा हिस्सा पहले ही बड़े बेटे सुरेंद्र वर्मा के नाम कर चुकी हूं। लेकिन, बहू-बेटा पूरा मकान अपने नाम कराना चाहते हैं। 8 अगस्त को जब बहू ने मेरे साथ मारपीट की तो इसका VIDEO मेरे भतीजे ने मोबाइल में बना लिया।
बुजुर्ग के चार बेटे, बारी-बारी से सभी के घर रहती हैं
महिला के चार बेटे हैं। तीन बेटे ग्वालियर से बाहर रहते हैं। बड़ा बेटा ग्वालियर में ही रहता है। महिला तीन-तीन महीने बारी-बारी से सभी बेटों के साथ रहती हैं। जब भी वह ग्वालियर रहने आती हैं बड़ी बहू प्रॉपर्टी को लेकर विवाद करती है। पति का निधन हो चुका है।