मध्य प्रदेशराज्य

सालों से अधर में लटका 32 करोड़ का प्रोजेक्ट : सीवर लाईन बनी शहर की मुख्य समस्या : बरसात में गुणवत्ता और निर्माण कार्य में लापरवाही उजागर

Table of Contents

डिंडोरीl जिले में 32 करोड़ की लागत से बनाई जाने वाली सीवर लाइन की समस्या रहवासियों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। जहां पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा 24 जनवरी 2018 को नगर परिषद डिंडोरी को लगभग 32 करोड़ की महात्वाकांक्षी सीवरेज योजना की सौगात दी थी lजिसकी समय अवधि 24 माह थी परंतु आज 7 वर्ष पश्चात भी निर्माण कार्य की लेट लतीफी नगर की जनता को ठगा सा महसूस करा रही है।

      शहर के लोगों के लिए सीवर योजना के अंतर्गत नगर के 15 वार्डो में प्रत्येक घर से सीवर लाइन को जोड़ा जाना था, जिससे निस्तार के पानी को शहर से बाहर निकाला जा सके जिसके लिए वार्डो के मुख्य मुख्य केंद्रों पर चेम्बर बनाया जाना था लेकिन वर्तमान स्थिति में इस कार्य मे जमकर भ्रष्टाचार और अनियमितता के आरोप लगे हैं। ज्ञात हो कि सर्वप्रथम रायपुर की कम्पनी ने यह काम लिया बाद में बीच मे इस कार्य को छोड़कर भाग गई। ततपश्चात डिंडोरी विधायक ओमकार सिंह मरकाम के द्वारा कलेक्टर डिंडोरी के माध्यम से मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट विभाग के उच्चाधिकारियों से सम्पर्क कर उन्हें डिंडोरी बुलाकर एक बैठक आयोजित की, जिसमें विधायक ओमकार मरकाम के द्वारा सम्बंधित विभाग को 2 माह का अल्टीमेटम दिया गया कि कार्य अगर 2 माह के भीतर शुरू नही किया गया तो कम्पनी को ब्लैक लिस्ट कर उससे नगर में जो तोड़ फोड़ की गई उसकी भरपाई करवाई जाए। आनन फानन में मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट विभाग द्वारा दूसरे ठेकेदार सुमित दुद्धत को काम द्वारा कार्य विलम्ब से शुरू किया गया परन्तु काम में शुरू से ही नगर वासियों ने कार्य में लापरवाही और अनियमितता के आरोप लगाये। ठेकेदार अपनी मनमर्जी के अनुसार कार्य कर रहे है जिसका खामियाजा नगर के पार्षद ज्योतिरादित्य भलावी लगातार लापरवाही और भ्रष्टाचार को लेकर मुखर रहे और लगातार वार्डो में सड़कों और सीवर लाइन कार्य मे हो रही लापरवाही हेतु पत्राचार किया परन्तु सीवर लाइन ठेकेदार के द्वारा कोई सुधार नही किया जा रहा हैl

जनता को आवागमन में परेशानी

 पार्षद भलावी का कहना है कि नगर की जनता को आवागमन में बहुत सी परेशानी का सामना करना पड़ता है जिससे उनका जीवन यापन अस्त व्यस्त हो रहा है साथ ही बनी बनाई सड़को की खुदाई होने के बाद बनाया नहीं गया l सड़को की न तो मरम्मत की जा रही है और न ही उनके द्वारा घटिया कार्य का सुधार नहीं किया जा रहा है। कॉंग्रेस युवा नेता बेटू मरकाम आज अपने विपक्ष के नेता ज्योतिरादित्य भलावी के साथ नगर परिषद पहुंचकर उच्चाधिकारियों सी एम ओ को एक पत्र दिया है जिसमे उन्होंने कहा कि नगर के परिवारजनों को बारिश के दिनों में गली मोहल्लों वार्डो में आने जाने में अनेकों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है अगर 2 माह के भीतर पूरे नगर की सड़कों को सीवर लाइन ठेकेदार के द्वारा ठीक नही किया गया तो सड़क में उतरने को बाध्य होंगे। जिसके लिए सीवर ठेकदार और प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button