सारनाथ एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों में चोरी का पर्दाफाश : तीन आरोपी गिरफ्तार, 4 लाख 91 हजार का मसरुका बरामद, जीआरपी को मिली सफलता

कटनी। कटनी रेल पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए सारनाथ एक्सप्रेस सहित कई अन्य ट्रेनों में चोरी की वारदात का पर्दाफाश किया है। आरोपियों के पास से 4 लाख 91 हजार रुपये का मसरुका बरामद किया गया है।
रेल थाना प्रभारी अरुणा वाहने ने बताया कि 2-3 मई की रात्रि जीआरपी स्टाफ द्वारा रेलवे स्टेशनों एवं आउटर्स की चेकिंग की जा रही थी। चैकिंग के दौरान रात्रि गस्त करते समय रेलवे स्टेशन कटनी साऊथ आऊटर के पास तीन व्यक्ति संदिग्ध हालत में मिले। जिन्हे थाना लाकर बारीकी से पूछताछ की गयी। पूछताछ में आरोपियों ने सात माह पूर्व 7 अक्टूबर 2023 को सारनाथ एक्सप्रेस के एसी कोच में वाराणसी से रायपुर की यात्रा कर रही स्वाति सिंह का लेडीज पर्स जिसमें सोने चाँदी के जेवरात कुल कीमती 500000 रु. रखे हुये थे। एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। चोरी किये जेवरातो में से दो जोड कान का लटकन एक जोड चाँदी की पायल, एक जोड चाँदी की बिछिया, एक जोड सोने का टाप्स, एक जोड कान का सोने का झुमका, एक मंगल सूत्र सोने का, चार सोने की अगूठी कुल कीमती 387530 रु. का मसरुका तीनो आरोपियो के कब्जे से जप्त किया गया हैं।
इस मामले का एक अन्य आरोपी फरार हैं, जिससे मामले का शेष मसरुका जप्त किया जाना है। एक अन्य अन्य मामले में 13 फरवरी 2024 को अहमदाबाद गोरखपुर एक्स. में यात्रा कर रहे फरियादी श्याम पासवान का एक बैग जिसके अंदर सोने चाँदी के जेवरात कुल कीमती 90000 रु. का चोरी करना स्वीकार किया जिसका मसरुका आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया हैं व दिनांक 22.03.24 को ट्रेन 01471 पुणे दानापुर एक्स. से यात्रा कर रही फरियादिया नाजमा खातून का लेडीज पर्स जिसमें सोने की एक जोड बाली व नगदी 5000 रु. चोरी करना स्वीकार किये जाने पर आरोपी के कब्जे से सोने की बाली कीमती 14500 रु. का जप्त किया गया हैं। आरोपियो के पास से कुल 491580/- रूपये का मशरुका बरामद किया जाकर आरोपियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय कटनी के समक्ष ज्यूडीशियल रिमाण्ड पर भेजा जाता है। आरोपियो को गिरफ्तार कर मामलो के माल बरामद करने में लगे अधिकारी। कर्मचारियो को पुलिस अधीक्षक द्वारा नगद ईनाम से पुरुष्कृत करने की घोषणा की गयी हैं।
इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
आरोपियों में राहुल पिता प्रताप सिंह गौंड उम्र 28 साल निवासी भीमराव चौक झर्राटिकुरिया थाना रंगनाथ नगर जिला कटनी, सौरभ उर्फ कुल्हाडा पिता स्त्र बलराम परिहार उम्र 24 साल निवासी ग्राम रजवई थाना मझौली जिला जबलपुर एवं राजू उर्फ रंजीत पिता प्रताप सिंह गौंड उम्र 27 साल निवासी मस्जिद के पीछे झर्राटिकुरिया थाना रंगनाथ नगर शामिल है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
चोरियों का पर्दाफाश करने में निरीक्षक अरूणा वाहने, उप निरीक्षक अनिल मरावी, उनि अजय सिंह, स.उ.नि. एल.पी. झारिया, स.उ.नि. निदर्दोष टोप्पो, प्र.आर. मनोज मिश्रा, प्र. आर. राघवेन्द्र शर्मा, प्र.आर. सागर उपाध्याय, प्र.आर. रवि माझी, आर. प्रवीण तिवारी, आर. सरफारज खान, आर. नारायण मिश्रा, आर. सुनील परस्ते, आर. शिवेन्द्र सिंह, आर. मुकेश पाण्डेय, आर. अंकित यादव, आर. घनश्याम दीक्षित, आर, शोयब अब्बासी, आर. नवाब सिंह की अहम भूमिका रही।