सायबर फ्रॉड गिरोह का बिहार से मिला कनेक्शन : 4 आरोपियों के कब्जे से डेढ़ लाख बरामद, पुलिस कर रही आरोपियों से पूछताछ

रीवा। शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत मार्च माह में सायबर फ्रॉड का बड़ा मामला सामने आया था। सायबर ठगों ने करीब 12 हजार रुपए की चपत लगाई थी। शिकायत के बाद विश्वविद्यालय पुलिस सायबर सेल की मदद से आरोपियों की खोजबीन में लगी हुई थी, जिसके बाद आरोपियों की लोकेशन बिहार में लगी। रीवा पुलिस की एक टीम आरोपियों को पकडऩे बिहार गई हुई थी जहां 4 आरोपी पकड़े गए। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने डेढ़ लाख रुपए बरामद किए है, साथ ही पुलिस कस्टडी में आरोपियोंंंं से पूछताछ जारी है।
लोन दिलाने के नाम पर की थी ठगी
घटना के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 1 फरवरी को चिकित्सक को मोबाइल फोन के माध्यम से लोन लेने के लिए फेसबुक पर रिलायंस फायनेंस प्रायवेट लिमिटेड पेज व लोन सेक्सन वेवसाईड पर क्लिक कराकर लोन दिलाने के नाम पर 12 लाख रुपये की ठगी की गई थी। जिसके बाद पुलिस ने 23 मार्च को अपराध पंजीबद्ध कर सायबर ठगों की तलाश शुरू की थी। विश्वविद्यालय पुलिस ने सायबर सेल की मदद से जांच शुरू की जिसके बाद उनका लोके शन बिहार राज्य में मिला। आरोपी बड़े ही शातिराना तरीके से सायबर क्राइम करते थे। पुलिस अधीक्षक ने मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक विशेष टीम बनाई जो बिहार से आरोपी प्रभाकर कुमार पिता स्व.बालेश्वर प्रसाद 31 निवासी तहडिया जिला लखीसराय बिहार, रामकरन महतो पिता छतर महतो 56 वर्ष ढडसी जिला शेखपुरा बिहार, सुरेन्दर कुमार पिता राघव यादव 53 वर्ष निवासी बरुनी थाना कसार जिला शेखपुरा व प्रहलाद मिस्त्री पिता राजेन्दर मिस्त्री निवासी ऐरी थाना पकरी बरावा जिला नवादा राज्य बिहार को पकड़ा गया। घटना के संबंध में पूछताछ पर आरोपी सुरेन्द्रर व प्रहलाद ने बताया कि वह अपने साथी रामकरण महतो के नाम पर बैंक खाता खोलकर उक्त खाता एवं मोबाइल को स्वंय संचालित कर उस खाते में ठगी के रकम डालता था साथ ही उसके एवज में प्रत्येक माह खाताधारक को किस्त में पैसा मिलना बताया गया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से डेढ़ लाख रुपए बरामद किए है और उनसे विस्तृत पूछताछ कर सायबर फ्रॉड की अन्य घटनाओं के संबंध में भी विवेचना की जा रही है।
बच्चो को टार्गेट कर रहे सायबर ठग
शहर के अमहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मोबाइल में गेम खेल रहे बच्चे को सायबर ठग गिरोह ने अपना शिकार बनाया। अचानक सायबर ठग का फोन मोबाइल पर आया और बच्चे से ओटीपी नंबर पूछकर खाते से 65 हजार रुपए पार कर दिए।
जब बच्चे की मॉ पहुंची तो खाते से रुपए निकलने की जानकारी लगते ही उन्होने सायबर सेल के टोल फ्री नंबर पर शिकायत की साथ ही घटना सूचना अमहिया पुलिस को दी गई जिसके बाद सायबर सेल की सतर्कता से रकम बच गई। बताया गया कि अमहिया थाना क्षेत्र में खुशबू द्विवेदी पति सवनीश दिवेदी 35 वर्ष का बच्चा श्रेयांश मोबाइल पर गेम खेल रहा था इसी बीच बदमाश ने फोन किया और ओटीपी का नंबर पूछकर खाते से 65 हजार रुपए उड़ा दिए। हालांकि महिला की शिकायत के बाद सायबर सेल की टीम ने खाता होल्ड कर दिया जिससे रकम बच गई।