देश
सायबर अपराधों को लेकर महिला थाना प्रभारी ने छात्राओं को किया जागरूके

कटनी, यश भारत। सायबर अपराध को लेकर पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन में चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के तहत महिला थाना प्रभारी रश्मि सोनकर ने एलआईसी ऑफिस के पीछे स्थित गर्ल्स हॉस्टल पहुंचकर छात्राओं को इन अपराधों से बचाव के प्रति जागरूक किया।
महिला थाना प्रभारी रश्मि सोनकर ने छात्राओं से उनकी समस्याओं के बारे में जाना और इन समस्याओं का निराकरण किया। उन्होंने कहा कि मोबाइल पर आने वाली लिंक को टच नहीं करें, इससे आपके बैंक खाते से राशि निकल सकती है। इसके अलावा ओटीपी किसी से भी शेयर नहीं करें। कॉलेज आते जाते समय यदि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। इससे अपराधों पर समय रहते रोक लगाई जा सकती है। उन्होंने सभी छात्राओं से कहा कि किसी भी तरह की परेशानी या समस्या को लेकर वे कभी भी संपर्क कर सकती है।








