जबलपुरमध्य प्रदेश

सामुदायिक शौचालय, स्कूल और आंगनवाड़ी केन्द्रों को अनिवार्य रूप से नल कनेक्शन दिया जाए : मंत्री संपतिया उइके

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

मंडला|  जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल हेतु 9 हजार 380 हेंडपंप संचालित हैं प्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री ने कहा कि संपतिया उइके जल जीवन मिशन का उद्देश्य दूर सुदूर के ग्रामीण क्षेत्रों के घरों में नल कनेक्शन के माध्यम से सुरक्षित और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराना है। जिससे लोगों को सालभर जल की आपूर्ति हो सके।

 

उन्होंने कहा कि यह उद्देश्य तभी सफल होगा, जब जल जीवन मिशन की योजनाओं का संचालन और क्रियान्वयन प्रभावी ढंग से हो सके। जल जीवन मिशन का कार्य सामुदायिक दृष्टिकोण पर आधारित होगा जिससे जल जीवन मिशन के उद्देश्यों को पूरा किया जा सके। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके सोमवार को जिला योजना भवन के सभाकक्ष में आयोजित जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक को संबोधित कर रही थी। इस अवसर पर विधायक निवास श्री चैनसिंह वरकड़े, विधायक बिछिया श्री नारायण सिंह पट्टा, प्रभारी कलेक्टर श्री श्रेयांश कूमट, एसडीएम मंडला श्री जे.पी. यादव सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे। बैठक में प्रधानमंत्री जी के द्वारा दिए गए जल जीवन मिशन और जल संरक्षण के संदेशों और पीएचई मंत्री श्रीमती संपतिया उइके के द्वारा जल संरक्षण के लिए दिए गए संदेशों को वीडियो फिल्म के माध्यम से प्रदर्शित किया गया।

 

इस अवसर पर जल जीवन मिशन की सफलता पर आधारित सफलता की कहानियाँ एवं ग्रामीणों की जुबानी का भी प्रसारण किया गया। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि जिला जल स्वच्छता समिति का उद्देश्य जिले की भौगोलिक, सामाजिक और आर्थिक परिवेश के अनुसार योजनाओं का लाभ प्रत्येक हितग्राही तक पहुंचाने के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाकर सबकी सहभागिता सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय स्वच्छता समिति की बैठक में सभी विधायकों एवं जनप्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से आमंत्रित किया जाए जिससे जल जीवन मिशन की कार्ययोजना बनाने में सबकी सहभागिता सुनिश्चित हो सके। उन्होंने इसका प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन करने के लिए ब्लॉक स्तर पर भी समीक्षा करने तथा जनप्रतिनिधियों से सुझाव आमंत्रित करने के निर्देश दिए।

 

मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत बनाई गई कार्ययोजना तथा ग्रामों की सूची जनप्रतिनिधियों को प्रदान किया जाए। जिससे वे इस सूची की समीक्षा कर छूटे हुए गावों को जोड़ने की कार्यवाही सुनिश्चित कर सकें। उन्होंने प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत बैगा बसाहटों को भी विशेष प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। जिससे बैगा बाहुल्य गावों को जल जीवन मिशन के तहत पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराया जा सके। कम बसाहट वाले मजरे टोलों तक नलजल योजना या हेंडपंप के माध्यम से भी जल आपूर्ति करने के निर्देश दिए।

मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने आयोजित बैठक में जल जीवन मिशन के अंतर्गत नलजल योजनाओं के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में नवीन जल योजनाओं की 28 डीपीआर का अनुमोदन किया गया।

 

जिससे विकासखंड बिछिया में 12, विकासखंड नैनपुर में 3, विकासखंड मवई में 4, विकासखंड मंडला में 2, विकासखंड नारायणगंज में 1 और विकासखंड बीजाडांडी में 6 नवीन नलजल योजनाओं के डीपीआर प्रमुख है। उन्होंने बैठक में जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्ययोजना हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में प्रदाय किए गए नल कनेक्शन के संबंध में जानकारी ली। मंत्री संपतिया उइके ने बैठक में जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रगतिरत नलजल योजनाओं के कार्यों की समीक्षा की। नलजल योजना के प्रगतिरत कार्यों को गुणवत्तापूर्वक समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग करें। जिससे निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्वक पूर्ण हो सके। ठेकेदारों के द्वारा सड़कों या सीसी रोड का कटाव करने पर उन्हें दुरूस्त करने के भी निर्देश दिए जाएं। उन्होंने इसके लिए ठेकेदारों के साथ बैठक आयोजित कर उक्त निर्देशों का पालन कराने को कहा।

मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने बैठक में पुनरीक्षित योजनाओं की स्वीकृति प्राप्त कर संपूर्ण गांव के हर घर को जल की श्रेणी में लाने के निर्देश दिए। उन्होंने समूह नलजल योजना हेतु प्रस्तावित योजनाओं की समीक्षा की। जिसमें बड़ी खैरी पुनरीक्षित समूह नलजल योजना, सालीवाड़ा पुनरीक्षित समूह नलजल योजना, बीजेगांव समूह नलजल योजना, मटियारी समूह नलजल योजना, भाई बहन नाला समूह नलजल योजना प्रमुख है। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने जिले में संचालित हेंडपंपों की स्थिति की भी समीक्षा की।

 

उन्होंने खराब हेंडपंपों का संधारण करने तथा बंद पड़े हेंडपंपों को दुरूस्त कर प्रारंभ करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि पेयजल हेतु विकासखंड मंडला में 1192, विकासखंड मोहगांव में 539, विकासखंड मवई में 1250, विकासखंड घुघरी में 855, विकासखंड नैनपुर में 1208, विकासखंड बिछिया में 1587, विकासखंड नारायणगंज में 1064, विकासखंड बीजाडांडी में 954 और विकासखंड निवास में 731 हेंडपंप पेयजल हेतु चालू हैं। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने बैठक में स्वच्छ भारत मिशन की भी समीक्षा की। उन्होंने ग्राम पंचायतों में बनाए गए सामुदायिक शौचालयों, स्कूलों और आंगनवाड़ी केन्द्रों तक नल कनेक्शन के माध्यम से जल आपूर्ति करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम पंचायतों में कूड़ा करकट का निष्पादन उचित ढंग से करने को कहा। जिससे ग्राम पंचायतें साफ व स्वच्छ रहे। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने इसी प्रकार से मध्यप्रदेश जल निगम एवं मध्यप्रदेश जल निगम पीआईयू के कार्यों की भी विस्तार से समीक्षा की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Notifications Powered By Aplu