भोपाल। पुलिस आयुक्त हरीनारायण चारी मिश्र ने सात निरीक्षकों की नए सिरे से पदस्थापना आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश में तलैया थाना प्रभारी चतुर्भुज राठौर और बृजेन्द्र मर्सकोले को कोहेफिजा थाने से पुलिस लाइन भेजा गया है , जबकि पुलिस लाइन में पदस्थ दीपक डेहरिया को थाना तलैया , अमित यादव को पुलिस लाइन से अपराध शाख, कार्यकारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल श्याुक्ला को लान से कोहेफिजा, निरीक्षक नीलम पटवा को लाइन से पुलिस उपायुक्त अधिसूचना और गांधी नगर थाना प्रभारी सुरेश कुमार फरकले को थाना अपराध शाखा में पदस्थ किया गया ह ै।
Back to top button