सागर में मुख्यमंत्री के प्रवास के दौरान कांग्रेसियों को समय नहीं मिलने पर विरोध की घोषणा के बाद पुलिस ने शुरू किया हाऊस अरेस्ट का दौर
सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आज दोपहर 3 बजे सागर पहुंचने पर कांग्रेस द्वारा विरोध की घोषणा के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन ने कांग्रेसजनों को उनके घरों में ही नजरबंद करना शुरू कर दिया है। सीएम के इस दौरा कार्यक्रम के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी शहर एवं ग्रामीण ने जिला प्रशासन के माध्यम से 15 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल के साथ उनसे मुलाकात का समय मांगा था। लेकिन मिलने का समय नहीं मिलने पर उनके द्वारा मुख्यमंत्री के विरोध की घोषणा भी की गई है।
दरअसल कांग्रेस ने जिले में कानून व्यवस्था की बिगड़ी स्थिति एवं अन्य जनहित संबंधी मुद्दों पर मिलने एवं ज्ञापन देने के लिए कलेक्टर सागर को लिखित सूचना दी है। यदि मुख्यमंत्री द्वारा कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को मिलने का समय नहीं दिया जाता है तो कांग्रेसजन मुख्यमंत्री का विरोध करेंगे। इनका कहना है कि कांग्रेस इस समय विपक्ष में है और विपक्ष की बात सुनना सत्ता पक्ष का नैतिक कर्तव्य होता है।
जिला शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने पार्टी की ओर से उक्त घोषणा करते हुए कहा है कि सत्ता पक्ष की कमियों को लगातार उजागर करने का काम विपक्ष का ही रहता है, जिसे कांग्रेस बखूबी निभा रही हैँ। सागर में कानून व्यवस्था विगड़ी हुई हैँ, हत्या और अपराध बढ़ रहे है। जिले में विकास कार्य के नाम पर कई बड़े घोटाले हुए हैं। कांग्रेस पार्टी मुख्यमंत्री के सामने सागर के जनहितेषी मुद्दे, एवं अन्य विषयो पर मुख्यमंत्री से मिलकर ज्ञापन देना चाहती हैँ। जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजकुमार पचोरी एवं ग्रामीण जिला अध्यक्ष व पूर्व सांसद डॉ आनंद अहिरवार ने कलेक्टर सागर को लिखित में आवेदन देकर यह अपेक्षा व्यक्त की थी कि कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री से मिलने का अवसर प्रदान कराया जाए।
प्रशासन द्वारा अवसर नहीं दिए जाने पर कांग्रेसजनों ने दोपहर 2 बजे पार्टी कार्यालय राजीव गांधी भवन गौर मूर्ति पर एकत्र होकर मुख्यमंत्री का विरोध करने कार्यक्रम स्थल की ओर कूच करने की घोषणा की है। जिसे लेकर पुलिस और प्रशासन ने कई कांग्रेस नेताओं को पार्टी दफ्तर पहुंचने से रोकने के लिए उनके घरों में ही नजरबंद करने का दौर शुरू कर दिया है। इस बीच कई नेता पुलिस से बचने और विरोध प्रदर्शन के लिए पार्टी कार्यालय पहुंचने के लिए भूमिगत भी हो गए हैं जिनकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।