सागर के पूर्व महापौर अभय दरे को वकील से खतरा : न्यायालय से लगाई पुलिस सुरक्षा की गुहार
सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ नगर निगम सागर के पूर्व महापौर रहे इंजी. अभय दरे को जिला न्यायालय में एक वकील से खतरा पैदा हो गया है। इस संबंध में उन्होंने न्यायालय से पुलिस सुरक्षा देने की गुहार लगाई है तथा अपने वकील जेपी सोनी के माध्यम से सप्तम व्यवहार न्यायाधीश के कोर्ट में एक आवेदन दिया है।
यशभारत के संभागीय ब्यूरो को मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से कॉलोनाइजर का व्यवसाय करने वाले पूर्व महापौर अभय दरे तथा वकील गिरधर पटेल के बीच तिली तिराहा रोड की एक जमीन का विवाद रहा है। जिसमें दोनों के बीच राजीनामा हो चुका है। लेकिन वकील गिरधर पटेल अचानक इस राजीनामा से कथित रूप से मुकर गए और प्लाट पर खड़ी बाउंड्रीवॉल को गिरा दिया व पूर्व महापौर अभय दरे के खिलाफ मारपीट का केस भी दर्ज करा दिया है। जिस पर पूर्व महापौर दरे द्वारा वकील के खिलाफ दीवानी मामले में न्यायालय की अवमानना का केस दर्ज कराया गया है।
पूर्व महापौर अभय दरे का आरोप है कि न्यायालय में अवमानना केस दर्ज कराने चलते वकील गिरधर पटेल उनसे रंजिश रखते है और बदसलूकी पर आमादा है। उन्होंने कोर्ट से मांग की है कि उन्हें स्वयं के खर्च पर एक आरक्षक उपलब्ध कराया जाए जिसके शासन द्वारा तय वेतन वगैरह के खर्च का वे स्वयं वहन करेंगे। इस संबंध में उन्होंने अधिवक्ता संघ से भी शिकायत की है जिस पर अधिवक्ता संघ द्वारा नोटिस जारी कर वकील से जवाब मांगा गया है।