सांसद प्रतिनिधि ने नाबालिग भाई बहिन को जमकर पीटा : सांसद लता वानखेड़े ने हटाए अपने सभी प्रतिनिधि

सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)l जिले के बीना विधानसभा क्षेत्र में भाजपा सांसद लता वानखेड़े के प्रतिनिधि और पूर्व सरपंच संतोष ठाकुर ने दो नाबालिग भाई बहिन को दबंगाई दिखाते हुए जमकर पिटाई कर दी। हमले में बुरी तरह घायल व बेहोश हुए दोनों भाई-बहन को गंभीर हालत में इलाज के लिए सागर रेफर किया गया है। इस घटना के तूल पकड़ते ही सांसद लता वानखेड़े ने अपने सभी प्रतिनिधियों की नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी है।
गत दिबस भाजपा सांसद लता वानखेड़े के प्रतिनिधि और पूर्व सरपंच संतोष ठाकुर समेत कई लोगों ने बीना में दो नाबालिगों पर हमला कर दिया था। इस घटना में पीड़ित भाई-बहन को गंभीर चोटें आई है।
घटना बीना के पास नौगांव की है जहां 17 वर्षीय सुमित कुशवाहा रात 9 बजे अपनी दुकान जा रहा था। रास्ते में गोलू ठाकुर, हरिसिंह ठाकुर और संतोष ठाकुर ने डंडे और लोहे की रॉड से उस पर हमला कर दिया। इसी दौरान सुमित की 16 वर्षीय बहिन रागिनी जब अपने भाई को बचाने पहुंची तो सांसद प्रतिनिधि संतोष ठाकुर ने उस पर भी हमला बोल दिया और उसके प्राइवेट पार्ट तक पर चोट पहुंचाई। इस दौरान संतोष के भतीजे किट्टू ठाकुर और भोला ठाकुर भी वहां आ गए। सभी ने मिलकर दोनों नाबालिगों को बेहोश होने तक पीटा।
घटना में घायल हुए बच्चों को पहले बीना के स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें वहां से सागर रेफर कर दिया गया है। पीड़ित नाबालिग बच्चों के परिवार का कहना है कि हमलावर 12 से ज्यादा थे। पुलिस ने सुमित की शिकायत पर संतोष ठाकुर, गोलू ठाकुर, हरिसिंह ठाकुर, किट्टू ठाकुर और भोपाल ठाकुर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
सागर सांसद लता वानखेड़े ने निरस्त की अपने सभी प्रतिनिधियों की नियुक्तियां
सांसद प्रतिनिधि और पूर्व सरपंच संतोष ठाकुर द्वारा नाबालिगों के साथ दबंगाई दिखाने के मामले ने सागर – विदिशा लोकसभा क्षेत्र समेत पूरे प्रदेश में तूल पकड़ लिया। जिसके बाद सांसद लता वानखेड़े द्वारा सोमवार देर शाम क्षेत्र के सभी सांसद प्रतिनिधियों की नियुक्तियों को रद्द कर दिया गया है।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने बताया कि सांसद लता वानखेड़े ने सोमवार को संभागीय भाजपा कार्यालय पहुंचकर जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी से भेंट व चर्चा के बाद सागर व विदिशा के जिला कलेक्टर को सांसद प्रतिनिधियों को सौप गये दायित्वों से मुक्त किये जाने हेतु पत्र लिखा है। पत्र में सांसद लता वानखेड़े ने कहा कि प्रदेश संगठन से हई चर्चा के अनुसार संगठनात्मक कारणों एवं आंतरिक संरचना में आवश्यक सुधारों के मदेनज़र संसदीय क्षेत्र 05 सागर- विदिशा अंतर्गत नियुक्त किए गए समस्त शासकीय विभागों के सांसद प्रतिनिधियों को तत्काल प्रभाव से उनको सौपें गये दायित्वों से मुक्त किया जाता है।