सहायक यंत्री को निलंबित करने की मांग की जनपद अध्यक्ष ने, कलेक्टर को दी शिकायत, निंदा प्रस्ताव के बाद नहीं की कार्रवाई

कटनी, यशभारत। जनपद पंचायत कटनी की अध्यक्ष श्रीमती गीता बाई ने कलेक्टर को दी गई शिकायत में भृष्टाचार को बढ़ावा देने वाले सहायक इंजानियर एस के खर्द को तत्काल निलंबित करने तथा लोकसेवक आर के पाण्डे द्वारा बिना सूचना सामग्री बेचकर राशि का गबन करने की शिकायत की है। कलेक्टर को दी गई शिकायत में कहा गया है कि सहायक यंत्री द्वारा पंचायतों के निर्माण कार्यों में धांधली किये जाने के कारण जनपद कटनी की सामान्य सभा बैठक में सर्वसम्मति से निंदा प्रस्ताव पारित किया गया है लेकिन आज तक कार्यवाही नहीं होने से जनपद सदस्यों में रोष व्याप्त है। इसी तरह लोकसेवक आर के पाण्डे द्वारा बिना सूचना स्टोर रूम से सामग्री बेची गई व राशि स्वयं रख ली गई, साथ इसी दौरान सभा कक्ष के पंखे गायब हो गए। संभावना है कि पंखे भी बेच दिये गये हैं। सभाकक्ष के पंखे गुम होने से सभाओं का आयोजन द्वारका भवन में करना पड़ रहा है। कलेक्टर से मांग की गई है कि सहायक इंजानियर एस के खर्द को तत्काल निलंबित किया जावे। इस अवसर पर जनपद पंचायत कटनी की अध्यक्ष श्रीमती गीता बाई, कैलाश कुमार, नंदलाल कोरी, भावगती बाई, गंगू बाई, विनीता बर्मन सहित अन्य सदस्यों की उपस्थिति रही।