सहायक आबकारी आयुक्त ने माँ वैष्णों इंटरप्राईजेस की की बकाया25.50 करोड़ रूपये की एफ डी आर करवाई जमा

भोपाल यश भारत। वर्ष 2020-21 की माँ वैष्णों इंटरप्राईजेस पार्टनर आशीष शिवहरे एवं सूरज गुप्ता द्वारा एफ.डी.आर. खिसारा पेटे बैंक ऑफ महाराष्ट्र, तिलहरी शाखा, जिला जबलपुर से बनवायी गयी परन्तु 04 वर्ष बाद भी कार्यालय में प्रस्तुत नहीं की गयी। म.प्र. विधानसभा सत्र जुलाई 2023 के तारांकित प्रश्न क्रमांक 800 श्री प्रदीप पटेल में यह जानकारी दी गई थी कि उक्त एफ.डी.आर. कार्यालय में अप्राप्त है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र/अनुज्ञप्तिधारियों से अनेकों बार कार्यालयीन पत्र व्यवहार के बाद भी उनके द्वारा एफ.डी.आर इस कार्यालय को प्रस्तुत नहीं की गई थी। इसके अतिरिक्त आबकारी मुख्यालय एवं अन्य एजेंसियों से प्राप्त विभिन्न शिकायतों के प्रतिउत्तर में भी रूपये 25.50 करोड़ की एफ.डी. कार्यालय में नहीं होना लेख किया गया था, जिसके परिणाम स्वरूप रूपये 25.50 करोड बकाया/खिसारा पेटे का शासकीय राजस्व असुरक्षित था।
वर्तमान सहायक आबकारी आयुक्त संजीव कुमार दुबे एवं अतिरिक्त तहसीलदार (आबकारी) इन्द्रेश तिवारी द्वारा बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा तिलहरी एवं माँ वैष्णों इंटरप्राईजेस पार्टनर आशीष शिवहरे जेबीपी / एफ-1 जबलपुर उत्तर समूह वर्ष 2020-21 एवं
सूरज गुप्ता जेबीपी/एफ-2 जबलपुर दक्षिण समूह वर्ष 2020-21 पर मूल एफ.डी.आर कार्यालय में प्रस्तुत करने हेतु दबाव बनाया जाकर आज दिनांक 256-05-2025 को रूपये 25,50,60,754/- (पच्चीस करोड पचास लाख साठ हजार सात सौ चौवन रूपये ) की कुल 05 एफ. डी. आर. प्राप्त की गई एवं शासकीय राजस्व को सुरक्षित रखते हुये आबकारी कार्यालय में जमा करा दी गई।