सस्ते दामों पर माल दिलाने का झांसा देकर धोखाधड़ी : FIR
मंडला | बीजेगांव निवासी रामसिंह परते और उसकी पत्नि तारा बाई द्वारा ग्रामवासियों को सस्ते दाम पर माल दिलाने के नाम से सीमा पति मोनू शिवराम निवासी बीजेगांव को एवं ग्राम के अन्य लोगों को अलग-अलग प्रकार का प्रलोभन जैसे नौकरी, खाद, बीज, व्यापार एवं लोन दिलाने के नाम पर लालच देकर बीजेगांव निवासी रामसिंह व उसकी पत्नि ताराबाई परते के द्वारा छलपूर्वक कुल 8 लाख 47 हजार रुपये गाँव की महिलाओं से लिये गये हैं।
जिन्हें ना ही सामान, बीज, खाद, एवं नौकरी दिलवाई गई और ना ही पैसे वापस किये गये। ग्रामीणो की शिकायत पर थाना प्रभारी निरीक्षक वर्षा पटेल थाना बम्हनी बंजर द्वारा संज्ञान में लेते हुये आरोपीगण रामसिंह एवं तारा बाई दोनो निवासी बीजेगांव के विरुद्ध थाना बम्हनी बंजर में अपराध धारा 420, 34 भारतीय दण्ड संहिता का कायम कर आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक वर्षा पटेल थाना प्रभारी बम्हनी, महिला उपनिरीक्षक खुशबु बिसेन, प्रधान आरक्षक 10 सचिन यादव, आर. तेवेन्द्र कुमरे आर. कुनाल, की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।