जबलपुरमध्य प्रदेश
ससुराल में दामाद की धुनाई : अड़ीबाजी ना देने पर किया बुरा हाल
जबलपुर, यशभारत। लार्डगंज थाना अंतर्गत अड़ीबाजी ना देना ससुराल गए दामाद को भारी पड़ गया। जिसके बाद दबंग ने गालीगलौच कर जमकर मारपीट कर दी। आरोपी दारु पीने पैसे की मांग कर रहा था।
पीडि़त अजय बर्मन ने बताया कि वह कुंडम का निवासी है। उसकी शादी जबलपुर में हुई है। जिसके चलते वह ससुराल आया था। दरमियानी रात हरदौल मंदिर के पास दबंग सुनील ठाकुर मिला जो दारु पीने के लिए पैसे की डिमांड करने लगा। उसने पैसे नहीं दिए तो जमकर मारपीट कर दी। पीडि़त ने जिसकी शिकायत पुलिस से की है।