जबलपुरमध्य प्रदेश
सर्किट हाऊस नंबर-2 के पास 6 साल की मासूम को पिकअप ने कुचला, मौके पर मौत, माता-पिता के साथ बाइक में सवार थी

जबलपुर, यशभारत। सर्किट हाऊस नंबर-2 के पास बीती शाम उस समय चीख पुकार शुरू हो गई जब एक पिकअप वाहन ने 6 साल की मासूम को कुचल दिया। सड़क दुर्घटना में मासूम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने घटना की जानकारी लगते ही नाकेबंदी करते हुए पिकअप वाहन सहित चालक को गिरफ्तार कर लिया।

सिविल लाइन उपनिरीक्षक रामप्रसाद तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार की शाम सूचना मिली कि सर्किट हाऊस नंबर-2 के पास एक सड़क दुर्घटना हो गई है। मौके पर जाकर देखा तो बाइक सवार दंपत्ति घायल अवस्था में सड़क किनारे पड़े थे वही उनके साथ एक मासूम भी घायल थी। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां मासूम को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि पिकअप वाहन चालक ने लापरवाही से चलाते हुए व्हीएफ जे की तरफ से आ रहे बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी दंपत्ति के साथ मासूम भी इस घटना में घायल हो गई जिसने मौके पर ही दम तोड़ दिया था।