सरस्वती घाट में 6 दिन बाद मिला युवक का उतराता हुआ शव : लाड़ले का शव देख परिजन हुए निढाल
जबलपुर, यशभारत। भेड़ाघाट में पार्टी में गए युवक का आज सोमवार को सरस्वती घाट में उतराता हुआ शव मिला। आसपास के लोगों ने जैसे ही युवक का शव देखा तो आवक रह गए। जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को रेस्क्यू कर पानी से बाहर निकालकर मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार दीपक वर्मा 32 वर्ष निवासी गंगानगर गढ़ा ने सूचना दी थी कि 2 फरवरी 2022 को उसके चाचा का बेटा प्रयास वर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी लाल बिल्डिंग बकैया तालाब के पीछे नव निवेश कॉलोनी गढ़ा का निवासी है। जो घुघराघाट में संजय गिरानिया के साथ पार्टी में आया था और शाम को नर्मदा नदी में नहाते समय पानी में बह गया था। सूचना पर पुलिस ने गुमइंसान कायम करते हुये गोताखोरों की सहायता से तलाश करवाई जा रही थी।
उतराता मिला शव, परिजनों के नहीं रुक रहे आंसू
ेजानकारी अनुसार सरस्वती घाट में प्रयास वर्मा का शव पानी में उतराता हुआ मिला, जिसे पानी से निकलवाते हुये पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। वहीं, इसकी खबर जैसे ही युवक के परिजनों को दी गई तो उनकी आश भी टूट गयी। जिसके बाद उनका रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस बारीकी से मामले की पड़ताल कर रही है।