
जबलपुर, यशभारत। लंबे समय से सरकार से पदनाम परिवर्तित की मांग कर रही नर्सों की मांगें पूरी हो गई।लोक स्वास्थ्य कल्याण विभाग ने इसके आदेश जारी करते हुए कहा कि अब स्टाफ नर्स को नर्सिंग आफीसर और नर्सिंग सिस्टर को नर्सिंग सीनियर अफीसर कहा जाएगा। मालूम हो कि मध्यप्रदेश में कई सालों से नर्सेंस पदनाम परिवर्तन की मांग कर रही थी यहां तक कि इसको लेकर नर्सों ने काफी विरोध प्रदर्शन किया। पदनाम परिवर्तन को लेकर नर्सों को लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी। नाम परिवर्तन होने पर नर्सेंस ने खुशी जाहिर करते हुए सरकार को बधाई प्रेषित की है।
