सरकारी स्कूल के शिक्षक की दबंगाई, आदिवासी महिला से कहा खाली कर दो मकान नहीं तो फिकवा दूंगा घर का पूरा सामान
शासकीय हाईस्कूल बिलहरी बरेला का मामला, पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक से की शिकायत

जबलपुर, यशभारत। सरकारी स्कूल के एक शिक्षक की दबंगाई से आदिवासी विधवा महिला दर-दर भटक रही है। पीड़ित महिला के मकान पर शिक्षक जबरन कब्जा करना चाहता है इसके लिए शिक्षक कई बार उसे धमका चुका है। आए दिन की धमकियों से परेशान पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा से न्याय की गुहार लगाई है।
एसपी को शिकायत करते हुए ग्राम बिलहरी हिनौतिया निवासी 50 वर्षीय जानकी बाई ने बताया कि 50 सालों से वह गांव में निवास कर रही है। परंतु शासकीय हाईस्कूल बिलहरी बरेला में पदस्थ शिक्षक द्वारा घर खाली कराने का दवाब बनाया जा रहा है, दबंग शिक्षक का कहना है कि वह जमीन सरकारी है इसलिए उसे खाली करनी होगी। शिक्षक की धमकी दे रहा है कि अगर वह घर खाली नहीं करेगी तो उसका सामान बाहर रोड में फिकवा दिया जाएगा। पीड़िता महिला ने एसपी को बताया कि इतने साल से वह गांव में रह रही है फिर कैसे मकान खाली करके चली जाए।

पति की मौत के बाद नहीं है कोई सहारा
आदिवासी महिला जानकी बाई ने एसपी को शिकायत करते हुए बताया कि पति की मौत के बाद वह अकेली रह रही है उसके आगे-पीछे कोई नहीं है इस स्थिति में मकान खाली करके कहां चली जाए। दबंग शिक्षक आए दिन अपने साथियों के साथ घर पहंुचकर धमकाता है। जाति सूचक गालियां देता है, पूरे मोहल्ले के सामने बेज्जति करता है। पीड़िता ने एसपी से मांग की है कि दबंग शिक्षक पर कार्रवाई की जाए।