भोपाल, दमोह। मध्यप्रदेश में राज्य स्तरीय “सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह” का आयोजन 20 अगस्त 2025 को प्रातः 11 बजे कुशाभाउ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, भोपाल में किया जाएगा। इस गरिमामय कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री मुख्य आतिथ्य रहेंगे।
इस अवसर पर प्रदेश के चुनिंदा जिलों के कलेक्टर्स को उनके उत्कृष्ट कार्यों एवं उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा।इसी क्रम में दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर को भी गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा।
यह सम्मान दमोह जिले की उपलब्धियों और विकास कार्यों का प्रमाण माना जा रहा है। जिले के प्रशासनिक नेतृत्व और टीमवर्क की इस उपलब्धि से पूरे जिले में खुशी का माहौल है।
Back to top button