समाज और लोगों में जागरूकता लाना ही पत्रकारिता अग्रवाल महासभा द्वारा वरिष्ठ पत्रकार आशीष शुक्ला का सम्मान
जबलपुर, यशभारत। समाज को जागरूक करना है, सकारात्मक खबरें लोगों तक पहंुचे यही पत्रकारिता है। हमेशा मेरा मानना है कि समाज को जोड़ने वाली पत्रकारिता होना चाहिए। मैंने अपने जीवन की पत्रकारिता में यही काम किया। यह बात वरिष्ठ पत्रकार यशभारत के संस्थापक आशीष शुक्ला ने अग्रसेन कल्याण मंडपम विजय नगर में अग्रवाल विकासमंडल और आग्रोह धाम समिति द्वारा आयोजित किए गए सम्मान कार्यक्रम में कही।
वरिष्ठ पत्रकार आशीष शुक्ला ने कहा कि अग्रवाल समाज द्वारा जो सम्मान किया गया उसे हमेशा याद रखा जाएगा। समाज का उत्थान हो इसके लिए सभी वर्गों का प्रयास करना होगा। एक व्यवस्थित समाज कैसे बने इसमें पत्रकारिता का अहम योगदान रहता है। कार्यक्रम में इसके पश्चात वरिष्ठ पत्रकार आशीष शुक्ला का शाॅल-श्रीफल से प्रेम पिंकी अग्रवाल ,देवेंद्र टिल्लो अग्रवाल, नितेंद्र पप्पू अग्रवाल,ज्ञानेश्वर अग्रवाल, प्रहलाद अग्रवाल और मनोज, महेश अग्रवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में ोनी अग्रवाल, धीरज अग्रवाल, रीतेश अग्रवाल,कैलाशचंद्र अग्रवाल बब्बा जी, जबलपुर अग्रवाल सभा के अध्यक्ष घनश्याम दास अग्रवाल, संजू राधा स्वामी और रोहित अग्रवाल सहित अन्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजनों ने कहा कि समाज में एकजुटता लाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम होते रहना चाहिए। समाज के सभी सदस्य इस ओर काम करें।