समय रहते मिल जाए सूचना तो बड़ी घटनाओं को भी टाला जा सकता है : पुलिस अधीक्षक
(दो दिवसीय कार्यशाला में एसपी ने कहा कि समय रहते सूचना से बड़ी घटनाओं को टाला जा सकता है)
जबलपुर। सूचना संकलन पर दो दिवसीय कार्यशाला का समापन पुलिस कंट्रोल रूम में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में सूचना का बहुत महत्व है। समय रहते सूचना संकलन से बड़ी-बड़ी घटनाओं व हादसों को टाला जा सकता है। वर्तमान समय में नई-नई तकनीकी का उपयोग विघ्नसंतोषी व असामाजिक तत्व करने लगे हैं। सूचना संकलन में तकनीकी का भी ध्यान दिया जाना आवश्यक है। इस दौरान जोनल पुलिस अधीक्षक आशीष खरे ने बताया कि दो दिवसीय कार्यशाला में जोन के जिलों में पदस्थ विशेष शाख के 16 तथा जिला विशेष शाखा जबलपुर के छह एवं जिला बल जबलपुर के 11 सहायक उप निरीक्षक स्तर के अधिकारियों को सूचना संकलन के टिप्स बताए गए। सभी को असूचना संकलन संबंधी तकनीकी की बारीकियां बताई गईं। कार्यशाला के समन्वयक डा. एलएन मिश्रा, निरीक्षक अखिलेश शर्मा मौजूद रहे।