समदडिया मॉल के सामने भभक उठा बिजली का पोल : आग की लपटे देखकर ठिठक गए राहगीर, एमपीईबी कर्मी बिलंब से पहुंचे


जबलपुर, यशभारत। समदडिय़ा मॉल के सामने लगे बिजली के पोल में आज बुधवार की सुबह अचानक आग लग गई। जिसकी पलटें देखकर राहगीर एक पल के लिए ठिठग गए। जिसकी सूचना सूचना तत्काल दमकल विभाग को दी गर्ई। मौके पर पहुंचे दमकल वाहन ने तत्काल आग पर काबू पा लिया। गनीमत यह रही कि बड़ा हादसा होते-होते टल गया, अन्यथा स्थिति अप्रिय भी हो सकती थी, क्योंकि यहां पूरा मेन मार्केट है। वहीं, सूचना देने के बाद ही एमपीईबी कर्मचारी विलंब से पहुंचे।
दमकल विभाग के कर्मचारी मदन लाल शर्मा ने मौके से मामले की जानकारी दी कि सूचना मिली थी कि समदडिय़ा मॉल के सामने स्थित विद्युत पोल में आग लगी है। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया गया। किसी प्रकार की फिलहाल जन हानि नहीं हो पाई। वहीं विलंब से पहुंचे एमपीईबी कर्मचारी अब मामले की पड़ताल में जुटे है। बताया जाता है कि गर्मी अधिक होने से स्पार्किंग हो रही थी, लेकिन पहले से विभाग ने ध्यान नहीं दिया।