सभी उद्यानों में साफ-सफाई और उचित सिचाई करने अधिकारियों को निगमायुक्त के निर्देश*
जबलपुर यश भारत | निगमायुक्त द्वारा आज प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के तुरंत बाद उद्यान विभाग के अधिकारियों के साथ विभाग के कार्यो की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान 2022 के अंतर्गत चिन्हित सभी उद्यानों में नियमित रूप से बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था रखें। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि गार्डन के अंदर और आस-पास के डिवाईडरों, आदि का रंगरोगन कराने के साथ-साथ वहॉं लगे पौधों की उचित सिचाई भी कराएॅं।
निगमायुक्त ने सहायक आयुक्त श्रीमती अंकिता जैन, उद्यान अधिकारी सुरेन्द्र मिश्रा को निर्देशित किया कि सुबह 06 बजे से 09 बजे तक और शाम को 05 बजे से रात के 09 बजे तक अनिवार्य रूप से पौधों की सिचाई करने का कार्य करें।
उल्लेखनीय है कि गर्मी के मौसम को देखते हुए निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के द्वारा निर्णय लिया गया। स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी निगमायुक्त के द्वारा शहर के सभी उद्यानों, डिवाईडरों, एवं चौराहों पर लगे पौधों की बेहतर देखभाल के लिए अलग से कार्य योजना तैयार कराई गयी है, जिसके तहत् उद्यान विभाग नियमित रूप से कार्य कर रहा है।