जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
सनातन के महापर्व महाशिवरात्रि पर पुण्य सलिला माँ मंदाकिनी के तट पर नवीन परंपरा का श्री गणेश : प्रयागराज महाकुंभ की तर्ज पर साधु-संतों ने किया शाही स्नान, हाथी-घोड़ों संग निकली शोभायात्रा

सतना l सनातन धर्म के महापर्व आज महाशिवरात्रि पर पुण्य सलिल मां मंदाकिनी के पावन तट पर साधु संतों ने एक नवीन परंपरा का निर्माण करते हुए हर हर महादेव की जयकारों के साथ चित्रकूट में शाही स्नान कियाl
जानकारी के अनुसार आज महापर्व पर चित्रकूट में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर प्रयागराज महाकुंभ की तर्ज पर ही एक नई परंपरा की शुरुआत हुई। साधु-संतों ने पवित्र मंदाकिनी नदी के रामघाट पर शाही स्नान किया। विरक्त संत मंडल के आह्वान पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय से रामघाट तक शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और हर हर महादेव की जयकारों के साथ शिवालियों में भव्य रुद्राभिषेक सहित भजन पूजन का क्रम जारी हैl







