सतपुड़ा में ट्रेन की पटरियों में मिला सिर और कटा हुआ धड़, बरगी में युवक फांसी पर झूला


जबलपुर, यशभारत। थाना सिविल लाइन अंतर्गत आज सोमवार को सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब सतपुड़ा रेल लाइन पर एक युवक का कटा हुआ शव बरामद किया गया। तो वहीं थाना बरगी अंतर्गत एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। जिसके बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मामले दर्ज कर, जांच में लिया है।
मेडिकल पहुंचे परिजनों ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सोम राजपूत 27 साल पिता राजू राजपूत निवासी कांचघर निवासी, का शव आज सतपुला के पास ट्रेन की पटरियों में कटा हुआ बरामद किया गया है। परिजनों का कहना है कि युवक आत्महत्या नहीं कर सकता। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले को जांच में लिया है।
पेशे से ड्राइवर हैं दोनों मृतक
तो वहीं बरगी नगर निवासी राम साहू उम्र 42 साल पिता लेखराम साहू निवासी थाना बरगी नगर, ने अपने घर के बेडरुम में फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। युवक के दो मासूम बच्चे और पत्नी है। इस दर्दनाक मंजर के बाद परिजनों का बुरा हाल है। दोनों मृतक पेशे से ड्राइवर थे।







