जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
सड़क हादसे में मैहर एसडीएम की धर्मपत्नी गंभीर रूप से घायल : इनोवा कार से जा रही थी मैहर

रीवा, रामपुर बाघेलानl मैहर एसडीएम विकास सिंह की धर्मपत्नी एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गईं। यह दुर्घटना उस समय हुई जब वे रीवा से इनोवा कार द्वारा मैहर जा रही थीं।
बताया जा रहा है कि बेला अमरपाटन तिराहे पर उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। हादसे के तुरंत बाद उन्हें नेशनल हाईवे नंबर 30 पर तैनात एंबुलेंस की सहायता से विंध्या अस्पताल, रीवा ले जाया गया। फिलहाल, डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया।