शुक्रवार को पिपरिया बनखेड़ी के बीच रामपुर के पास अनियंत्रित पिकअप ने दो बाइक सवारों को रौंद दिया। इस हादसे में 3 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें पिपरिया सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसडीओपी शिवेंदु जोशी ने बताया कि हादसे में कपूरी निवासी पंडित हल्के भैया गिर्दोनिया और पचमढ़ी पुलिस स्कूल में पदस्थ टीआई उमेद सिंह राजपूत की मौत हो गई। उमेद सिंह बनखेड़ी थाने भी पदस्थ थे। वहीं दूसरी बाइक सवार 9 साल की बच्ची पायल की भी हादसे में मौत हुई है।
अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हादसे में रजोला निवासी दिनेश अहिरवार, धन बाई अहिरवार और उनका बेटा साहिल (10) घायल है। घटना का पता चलते ही पिपरिया बनखेड़ी में सनसनी फैल गई। टीआई के निधन को लेकर पुलिस महकमे में अधिकारी कर्मचारी में शोक है। एसडीओपी शिवेंदु जोशी ने बताया कि टीआई उमेश सिंह राजपूत कपूरी वाले पंडित हल्के भैया गिर्दोनिया के साथ पिपरिया से बाइक से बनखेड़ी जा रहे थे। उन्होंने यहां थाने में भी सभी से मुलाकात की।