सड़क पर कचरा फेंकने वाले को निगमायुक्त ने दी समझाइश, अपनी उपस्थिति में मौके पर कराई सड़क की सफाई
नौदरा ब्रिज से रसल चौक का निरीक्षण करते समय का मामला

जबलपुर| शहर को साफ सुंदर एवं स्वच्छ बनाने की दिशा में नगर निगम प्रशासन द्वारा निरंतर कार्य करते हुए आम जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस कार्य में निगमायुक्त संदीप जी आर खुद सम्मिलित होकर शहर को साफ सुंदर और स्वच्छ बनाने की मुहिम चला रहे हैं। आज निरीक्षण के दौरान सड़क पर कचरा फेंकने वाले से उन्होंने खुद ही मौके पर साफ सफाई कराई और आगे से सड़क या सार्वजनिक स्थानों पर कचरा न फेंकने की कड़ी हिदायत भी दी।
नौदरा ब्रिज से रसल चौक का निरीक्षण करते समय निगमायुक्त संदीप जी आर ने देखा कि एक ट्रांसपोर्ट व्यवसाई के द्वारा सड़क पर कचरा फैलाया जा रहा था उन्होंने तुरंत वहां रुक कर व्यवसायी एवं उसके कर्मचारी को कड़ी समझाइश देते हुए सफाई कराई और भविष्य में सड़क अथवा सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी न करने की सख्त हिदायत दी। उल्लेखनीय है कि शहर को साफ एवं स्वच्छ बनाने के लिए निगमायुक्त संदीप जी आर के द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं , उनके द्वारा कई टीमों का भी गठन किया गया है जिनके कार्यों का पर्यवेक्षण वे खुद ही कर रहे हैं एवं शहर को साफ़ रखने के लिए नागरिकों से भी सहभागिता की अपील कर रहे हैं।