सड़क दुर्घटना में 6 साल के मासूम की मौत : पिता के साथ जा रहा था ननिहाल, पलट गयी बाइक
जबलपुर, यशभारत। माढ़ोताल थाना अंतर्गत कटंगी बायपास में पिता के साथ ननिहाल जा रहे एक 6 वर्षीय मासूम की सड़क दुर्घटना में आज शनिवार की सुबह मौत हो गयी। हादसे के दौरान तेज रफ्तार बाइक के चालक ने अचानक अगला ब्रेक लगाया, जिसके बाद बाइक पलट गयी और वाहन चालक पिता और मासूम वाहन समेत रोड से उछलकर करीब पांच फिट दूर जा गिरे। जिसके चलते मासूम के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण तत्काल मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
माढ़ोताल पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अख्तर मंसूरी निवासी मिलौनीगंज गोहलपुर अपने 6 वर्षीय मासूम अजान मंसूरी के साथ कटंगी बायपास से जा रहा था। तभी रफ्तार धीमी करने के चक्कर में बाइक पलट गयी। जिसके चलते पिता और बेटा दोनों घायल हो गए। हादसे में मासूम को अधिक चोट आने के कारण उसकी दर्दनाक मौत हो गयी।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
वहीं हादसे की खबर जैसे ही परिजनों को लगी, वे तत्काल मेडिकल अस्पताल पहुंचे और मासूम को कफन में लिपटा हुआ देखकर फफक-फफक का रोने लगे। जिन्हें पुलिस और आसपास के पहुंचे क्षेत्रवासियों ने ढ़ांढस बंधाया। पुलिस मामले की बारीकी से पड़ताल कर रही है।