जबलपुरमध्य प्रदेश
सडक़ किनारे खेल रहे बालक को पिकअप ने रौंदा , ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र के सुनारखेड़ा की घटना
पुलिस ने जप्त किया वाहन

https://youtu.be/o1Ua-AvlK6Y
कटनी, यशभारत। ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र की सिलौड़ी पुलिस चौकी के अंतर्गत ग्राम सुनारखेड़ा में सडक़ किनारे खेल रहे 6 वर्षीय बालक को पिकअप वाहन में रौंद कर मौत के घाट उतार दिया। बालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने वाहन को जप्त कर पुलिस चौकी में खड़ा कराया है। पुलिस ने आरोपी के पिकअप चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की है। ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी अरविंद जैन ने बताया कि सिलौंड़ी की तरफ से आ रहे छोटी पिकअप वाहन क्रमांक एम.पी.21जी-3357 के वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सडक़ किनारे खेल रहे ग्राम सुनारखेड़ा निवासी 6 वर्षीय नागेश पिता पवन आदिवासी को सामने से टक्कर मार दी, जिसके बालक सडक़ पर गिर गया। दुर्घटना में बालक को सिर सहित शरीर के विभिन्न अंगों में गंभीर चोटें आई और बालक की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई करते हुए बालक के शव को उमरियापान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। मृतक के पिता पवन की रिपोर्ट पर पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी है।