संयुक्त कलेक्टर एवं डिप्टी कलेक्टर के मध्य कार्य विभाजन आदेश जारी
*जबलपुर* कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने प्रशासनिक कार्य सुविधा के मद्देनजर जिले में पदस्थ संयुक्त कलेक्टर एवं डिप्टी कलेक्टर के मध्य नये सिरे से कार्य विभाजन आदेश जारी किया है।
जारी आदेश के अनुसार डिप्टी कलेक्टर मणीन्द्र सिंह को नगर भूमि सीमा शाखा, नजूल अधिकारी जबलपुर (जिला स्तर के प्रकरण में, कलेक्टर, अपर कलेक्टर कोर्ट में रिपोर्ट करेंगे), भू-अर्जन अधिकारी रानी अवंती बाई लोधी सागर परियोजना इकाई 1 एवं 2 बरगीहिल्स, भू अर्जन शाखा, वरिष्ठ लिपिक, जिला सत्कार अधिकारी, शस्त्र शाखा, राहत शाखा, सहायक अधीक्षक राजस्व, सामान्य एवं कार्यपालिक, अभिलेखागार, प्रतिलिपि शाखा, वित्त लिपिक, राजस्व मोहर्रिर, अधिक अन्न उपजाओ, एस.डब्ल्यु.बी.एन. और लोक लेखा, आडिट कण्डिकाओं का निराकरण का कार्य सौंपा गया है।
वहीं मेघा पवार को भू-अभिलेख, भू-प्रबंधन शाखा, डायवर्सन शाखा, स्थापना शाखा, नाजरात शाखा, ई-गवर्नेन्स, विभागीय जांच अधिकारी, विभागीय जांच अधिकारी, विधान सभा, लोक सभा, राज्य सभा प्रश्न, रेडक्रॉस, एस.डब्ल्यू शाखा, प्रपत्र शाखा, जन सुनवाई का दायित्व दिया गया है।
जबकि डिप्टी कलेक्टर सृष्टि प्रजापति को सी.एम. हेल्पलाइन, समाधान ऑन लाइन, आवक-जावक शाखा, 26 जनवरी, 15 अगस्त, 1 नवम्बर म.प्र. स्थापना दिवस का आयोजन, परख, खेल एवं युवक कल्याण, शिकायत शाखा, राष्ट्रीय राज्य मानव अधिकार आयोग, महिला आयोग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग आयोग, अल्पसंख्यक आयोग इत्यादि से संबंधित प्रकरण, मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद, विधायकों से प्राप्त पत्र का निराकरण, सूचना का अधिकार, आपदा प्रबंधन, नागरिक सुरक्षा, टी.एल. (कमिश्नर एवं कलेक्टर), जनगणना, दंगा पीड़ित, धर्मस्व एवं पुनर्वास शाखा, पुरातत्व, मीसा बंदी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, प्रभारी अधिकारी खाद्य शाखा, लीगल सेल शाखा और लोक सेवा प्रबंधन का दायित्व दिया गया है।