संजीवनी नगर में 20 लाख की धोखाधड़ी : प्लाटों का एग्रीमेंट कर किसी और के नाम कर दी रजिस्ट्री
जबलपुर, यशभारत। थाना संजीवनी नगर अंतर्गत धोखाधड़ी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां दो आरोपियों ने मिलकर पहले तो पाटन स्थित प्लाटों का अनुबंध कर 20 लाख रुपये पीडि़त से ठग लिए और फिर बाद में प्लाट किसी और को बेंच दिए। पुलिस ने जांच के बाद मामला दर्ज करते हुए जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस को अंकित अग्रवाल 28 साल निवासी बंधैया मोहल्ला ने लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि संजय कुमार मोर एवं शरद कुमार मोर की संपत्ति मौजा बिनेका नंबर बंदोबस्त 296 प.ह.न. 17 नया 40 राजस्व निरीक्षक मंडल पाटन जिला जबलपुर में स्थित पटवारी व डायवर्सन खसरा नं. 1801 कुल रकवा 1.380 हेक्टे. भूमि पर बनाई गई पिकाक सिटी का ले- आउट प्लाट न. 6, प्लाट न. 7, प्लाट क्र. 14, प्लाट क्र. 15 इस प्रकार सभी प्लाटो का कुल अनुबंधित रकवा 4800 के खाली
प्लाट का रजिस्टर्ड विक्रय अनुबंध 2 अक्टूबर 2020 को किया था। सभी प्लाटों का सौदा संजय कुमार मोर एंव शरद कुमार मोर से 21 लाख रूपये में हुआ था। जिसमे से बीस लाख रूपये पीडि़त दे चुका है। बाकी की रकम एक लाख रूपये विक्रय अनुबंध के अनुसार 11 माह के अंदर रजिस्ट्री बैनामा कराने के समय अदा किये जाने का अनुबंद हुआ था । लेकिन दोनों आरोपियों ने प्लाटों की रजिस्ट्री नही कराई है । संजय कुमार मोर और शदर कुमार मोर ने षडयंत्र रचकर, धोखाधडी कर प्लाट न. 7 को शिवा सेठ को बेंच दिया है और तो और अन्य प्लाट भी बेंच दिए गए हैं।