संजीवनी नगर में लकी ड्रॉ के नाम पर ऑनलाइन फ्रॉड : 11 हजार रुपये ट्रांसफर करने के बाद 13 हजार रुपये देने का बना रहे दबाव
पीडि़ता पहुंची थाने, एफआईआर

जबलपुर, यशभारत। संजीवनी नगर थाना अंतर्गत ऑनलाइन फ्रॉड कर रुपये ठगने का एक हैरतंगेज मामला सामने आया है। जहां 17 वर्षीय पीडि़ता को फोन कर ठग द्वारा लकी ड्रॉ में डिजायर कार निकलने का प्रलोभन देकर अकाउंट में 11 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिए और बाद में करीब 13 हजार रुपये का ट्रांजेक्शन करने दबाव बना रहे है। जिसके बाद पीडि़ता अपने परिजनों को लेकर थाने पहुंची। पुलिस ने जांच के बाद मामला दर्ज कर, आरोपियों को तलाश करने में जुटी है।
पीडि़ता ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मेरे मोबाइल नंबर पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा फर्जी फ ोन आया जिसमें व्यक्ति ने व्हाटसअप नंबर पर अपना आधार कार्ड व मीसो कंपनी आई कार्ड भेजा और मुझे फ ोन करके बताया कि में मार्केटिंग कंपनी में कार्यरत हूँ। कंपनी के द्वारा एक लकी ड्रा निकाला गया है जिसमें आपको डिजायर कार इनाम में निकली है जिसके बाद खाते में रकम ट्रांसफर कर दें। जिसमें पहले 3500 रुपए व 7575/- रूपये की राशि ट्रांसफर की उसके बाद मुझे 5 मोबाइल नम्बरों से लगतार फ ोन आ रहे है और हम पर दबाव बनाया जा रहा है कि 12800 रू. की राशि उन्हें उक्त खाते नम्बर पर ट्रांसफ र की जावे जिसके बाद वह पीडि़ता के खाते में 8,17,500 की राशि नगद ट्रांसफर कर देगा। आरोपी लगातार पैसे ट्रांसफर की मांग कर रहे है।