संजीवनी नगर में किशोरी का अपहरण : सहेली के घर बताकर गयी थी, कोई युवक बहला कर भगा ले गया
जबलपुर, यशभारत। संजीवनी नगर थाना अंतर्गत एक किशोरी के अपहरण का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। किशोरी घर से सहेली के घर जाने के लिए निकली थी, जो रात बीत जाने के बाद भी घर नहीं पहुंची। उधर किशोरी के घर नहीं पहुंचने से परिनज हैरानी में पड़ गए और दोस्तों व रिश्तेदारों से पूछताछ की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला। जिसके बाद थकहार कर, परिजनों ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज कर, तलाश शुरु कर दी है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कल्लू बसोर पिता समुंदर बसोर 40 वर्ष ने बताया कि वह थाना अंतर्गत निवास करता है। उसकी 16 वर्षीय बेटी अपनी सहेली के यहां गई थी, जो वापस नहीं लौटी। बताया जाता है कि परिजनों को शक है कि उनकी नाबालिग बेटी को कोई युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए
शहर के मुख्य मार्गांे सहित रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड आदि के सीसी टीव्ही फुटेज ख्ंागाल रही है।