संजीवनीनगर में लाखों के गहने और नगदी चोरी : बघराजी गए पीडि़त का चोरों ने घर कर दिया साफ
जबलपुर, यशभारत। संजीवनीनगर के धनवंतरीनगर में चोरों ने एक सूने मकान का इंटरलॉक तोड़कर घर में रखे लाखों के गहने और नगदी लेकर फरार हो गए। जिस वक्त यह घटना हुई पीडि़त परिवार सहित बघराजी रिश्तेदारी में गया था और जब वापस आकर देखा तब तक चोर घर अच्छी तरह से साफ कर चुके थे। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार छोटेलाल विश्वकर्मा 53 वर्ष निवासी भूकम्प कालोनी धनवंतरीनगर ने पुलिस को बताया कि घर में ताला लगाकर परिवार सहित गांव रजगवा बघराजी गया था। जब वापस आया तो देखा कि बाउण्ड्री गेट का ताला लगा था। लेकिन कमरे के दरवाजे का इंटरलाक टूटा था । घर के अंदर सामान बिखरा पड़ा था । नीचे एवं ऊपर रखीं आलमारी का ताला टूटा था और आलमारी में रखे सोने की 1 पंचाली, 2 मंगलसूत्र, 1 जोड़ी झुमकी, 1 लाकेट, 3 लोंग, 2 नथ, 2 मोती , चांदी की 2 जोड़ी बड़ी एवं 2 जोड़ी बच्चों की पायल, 2 करधन, 4 जोड़ी बिछिया, 4 अंगूठी, चांदी की चैन, नगदी रूपये गायब थे। पुलिस मामले में पड़ताल कर रही है।