संगम नदी में पलटी नाव, एक युवक डूबा : बैनगंगा नदी पार करते समय हुआ हादसा,रेसक्यू दल कर रहा तलाश

सिवनी यश भारत:-जिले के उगली थाना अंतर्गत हिरीं-वैनगंगा नदी के संगम घाट पर में कल शाम एक हादसा हो गया। जहां चार लोगों को नदी पार करा रहे नाविक की नांव डूब गई। नाव में सवार नाविक समेत तीन लोग तो तैरकर किनारे आ गए लेकिन एक युवक पानी में डूब गया। घटना की जानकारी लोगो ने पुलिस और रेस्कयू टीम को दी।सूचना मिलने के बाद उगली पुलिस और एसडीआरएफ की टीम व गोताखोरों ने देर शाम तक युवक की तलाश की। अंधेरा होने तक युवक का कोई पता नहीं चल सका। थाना प्रभारी एस एन गोदेवार ने बताया कि आज शनिवार सुबह फिर बचाव अभियान शुरू कर युवक की तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार हिरीं वैनगंगा के संगम घाट पर एक नाव से नाविक प्रतिदिन लोगों को नदी पार कराता है। शुक्रवार को भी वह छोटी डोंगा नाव में बालाघाट जिले के धपेरा मऊ गांव के 37 वर्षीय गंगाराम पेंचेश्वर समेत अन्य दो युवकों को नाव से नदी पार करा रहा था। युवकों साथ नाव में बाइक भी रखी थी। शाम नाव गहरे पानी में डूब गई। घटना के बाद तैरना आने के कारण नाविक व दो अन्य युवक नदी के किनारे पहुंच गए लेकिन गंगाराम का कोई पता नहीं चला।
इस घटना की सूचना उगली पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों के साथ युवक की तलाश प्रारंभ की।
साथ ही एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। इस टीम ने भी नाव व गोताखोरों के साथ नदी में डूबे युवक को तलाश। देर शाम तक युवक की तलाश की गई लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। अंधेरा होने के कारण तलाशी अभियान को रोक दिया गया। हालांकि तलाश के दौरान नाव में रखी बाइक को
बाहर निकाल लिया गया।उगली पुलिस थाना प्रभारी ने बताया कि देर शाम तक टीम और गोताखोरों ने डूबे व्यक्ति की तलाश की लेकिन का कुछ पता नहीं चलने पर आज शनिवार की सुबह फिर अभियान शुरू किया गया। इसके लिए समनापुर गांव के विशेष गोताखोरों को बुलाया गया है।फिलहाल रेस्कयू जारी है।