SPMCHP231-2 Image
जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

श्रीधाम वृंदावन से कथा व्यास इन्द्रेष जी के रुप में एक बादल सागर में प्रेम और भक्ति की वर्षा करने आये है : गोस्वामी श्री हित मोहित मराल जी महाराज

श्रीमद्भागवत कथा के रस से सरोबार हुआ सागर : पहले दिन ही उमडा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)l श्री सिद्ध क्षेत्र बालाजी श्री हनुमान मंदिर प्रागंण अंबेडकर वार्ड में राष्ट्रीय संत परमपूज्यनीय श्री इन्द्रेष जी महाराज द्वारा अमृतमयी वाणी से श्रीमद्भागवत कथा का परम सानिध्य सागरवासियों को प्राप्त हुआ है। जिसके आयोजक अनुश्री-शैलेन्द्र कुमार जैन, नगर विधायक सागर हैं। श्रीमद्भागवत कथा के प्रथम दिवस नगर विधायक श्री शैलेन्द्र कुमार जैन परिवार सहित अपने सिर पर श्रीमद्भागवत महापुराण रखकर आये और व्यास पीठ को प्रणाम किया। व्यास पीठ पर विराजमान महाराज महाराज श्री का श्रीमति अनुश्री व शैलेन्द्र कुमार जैन नगर विधायक, पुत्र सूर्यादित्य, पुत्री श्रीनिका जैन सहित परिवारजनों ने तिलक लगाकर व पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया।

प्रथम दिवस कथा में श्रीधाम वृंदावन से पधारे ठा. श्री राधावल्लभ सम्प्रदाय, वृंदावन धाम के तिलकायत अधिकारी पूज्यनीय गोस्वामी श्रीहित मोहित मराल जी, ठाकुर श्री राधावल्लभ जी, वृंदावनधाम से पधारे युवराज श्रीहित शोभित गोस्वामी जी ने कथाव्यास श्री इन्द्रेष जी महाराज का स्वागत किया। पूज्य श्री इन्द्रेष महाराज जी ने भी आगंतुक संतजनों का व्यासपीठ से पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया।

इस अवसर पर पूज्यनीय गोस्वामी श्रीहित मोहित मराल जी ने उपस्थित श्रद्धालुओं से कहा कि श्रीधाम वृंदावन में चारों ओर सदैव प्रेम की नदी बहती है। उसी श्रीधाम वृंदावन से कथा व्यास श्री इन्द्रेष जी के रुप में एक बादल सागर में प्रेम की वर्षा करने पधारे हैं। इस श्रीधाम वृंदावन के मानसून में सागरवासियों का कर्तव्य है कि वह स्वयं को इस प्रेम और भक्ति की बारिश में तन एवं मन को भिगों कर प्रभु भक्ति एवं प्रेम रस को प्राप्त करें।

कथा व्यास श्री इन्द्रेष जी महाराज ने कहा कि अब आज से सात दिवस के लिए यह पावन धरा श्रीधाम वृंदावन ही है। हम सात दिवस में कोशिश करेंगे कि बुंदेलखण्डी सीख जाये और आप सभी व्रज भाषा सीख जायें। उन्होंने श्री राधे- जय जय गोपाल जय जय भजन के साथ कथा की शुरुवात की। इस दौरान पूरा पंडाल भक्तिभाव, तालियों के साथ गूंज उठा। महाराज श्री ने कहा कि प्रथम दिन से ऐसा लग रहा है कि पांचवें दिन की कथा चल रही हो व श्रीधाम वृंदावन, गोकुल सब यही आ गया हो। बहुत बडे सौभाग्य की बात कि पूरा संनातन धर्म व पूरा देश प्रयागराज तीर्थ में स्नान कर रहा है, और इस शुभघडी में आज यहां भी सागर में कुंभ हो गया है।

कथा व्यास श्री इन्द्रेष जी महाराज ने कहा कि भागवत कथा में लिखा है कि जब सुखदेव जी महाराज कथा सुना रहे थे तब उन्होंने परिक्षित जी को कहा कि भागवत जी जहां होती है, वहां कुंभ ही है। कुंभ 12 वर्षाें में आता है पर श्रीमद्भागवत कथा जहां होती है वहां कुंभ ही है और वह स्थान अपने आप ही तीर्थ बन जाता है। उन्होंने कहा कि अपने आप यह तिथि बन गई है कि बसंत पंचमी 2 तारीख को है और 2 तरीख को ही श्रीकृष्ण जन्म होगा और उसी दिन से व्रज में होली शुरु हो जाती है। सागर वाले बच के रहना मैं भी गुलाल लिए रहूंगा। कथा व्यास ने कहा कि तीर्थ के राजा प्रयाग, तीर्थ के गुरु पुष्कर और तीर्थ के प्रधानमंत्री काशी-बनारस है। ऐसा कोई तीर्थ नही जहां प्रयागराज न आते हो 12 वर्षाें सारे तीर्थ प्रयागराज आते है।

श्री महाराज जी ने ठाकुर जी के तीन रुप बताये, सत्य, चैतन्य और आंनद, स्वरुप अनेक हो जाते है पर रुप तीन ही है। भागवत कथा इस प्रांगण में सात दिन होगी वह सत्य स्वरुप है, दूसरा स्वरुप चैतन्य ठाकुर जी को हम और आप रोज नही देख सकते पर आपके प्रति जीवन समर्पित करने वाले वैष्णव भक्त विद्वान लोग दर्शन से हमें लगता है कि ठाकुर जी के सेवक के दर्शन हो गये। आनंद क्या है आप कथा में एक-एक बात सुनकर सब कुछ भूलकर जो हम आनंद ले रहे है यही आनंद है। आंनद में समय का पता नहीं चलता आनंद की अनुभूति से तन का पता नहीं रहता।

महाराज श्री ने कहा कि भक्ति के दो पुत्र है ज्ञान एवं बैराग्य। ज्ञान का मतलब बहुत पता होने नही जो निर्णयाक हो और जो सत्यसंग करता है वो निर्णयाक हो पाता है। भारत की पार्लियामेंट में भी कथा होनी चाहिए, क्योंकि जहां सत्यसंग होगा वही निर्णय ले पायेंगा। रावण के पास सब कुछ था पर निर्णय सही नही कर पाया जिससे सब चला गया। उन्होंने कहा कि बैराग्य क्या, बैराग्य कोई वस्तु नहीं है। एकादषी का व्रत तो सभी करते हैं पर 24 घंटे रोटी की सोचते है। परन्तु इच्छा का त्याग ही बैराग्य है। पूज्य कथाव्यास श्री इन्द्रेष उपाध्याय जी ने मुख्य यजमान श्रीमति अनुश्री जैन की प्रशंसा करते हुए कहा कि श्रीमति अनुश्री जैन निरंतर ही समाज सेवा के साथ-साथ धर्म एवं भक्ति मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ रही है साथ ही समूचे परिवार को भी भक्ति के मार्ग पर ले जा रही है। श्रीमद्भागवत कथा के प्रथम दिवस में पूज्य धनश्याम दास जी महाराज (रामबाग मंदिर), सुनील देव, पूर्व कलेक्टर अरुण भट्ट, सेवा निवृत्त पीसीसीएफ यू.के. सुबुद्धी, निगम आयुक्त राजकुमार खत्री, सीसीएफ वन संरक्षक सागर ए.के.सिंह, रक्षा वन मडंल डीएफओ महेन्द्र सिंह, श्रीमति रितु श्याम तिवारी जिलाध्यक्ष भाजपा, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, डॉ. वीरेन्द्र पाठक, पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया, जगन्नाथ गुरैया, शिवशंकर मिश्रा, विनोद उपाध्याय, आनंद मिश्रा, अनिल दुबे सहित बडी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।

WhatsApp Icon
Join Youtube Channel

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
SPMCHP231-2 Image