
श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट आज नहीं होगा। फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) के अधिकारी ने कहा कि नार्को टेस्ट से पहले उसके इमोशनल, साइकोलॉजिकल और फिजिकल हेल्थ का पता लगाने के लिए प्री-नार्को टेस्ट किया जाएगा। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अगर इनमें से किसी भी रिपोर्ट में गड़बड़ी पाई जाती है तो नार्को एनालिसिस टेस्ट नहीं होगा।
फोरेंसिक साइकोलॉजी डिवीजन हेड डॉ. पुनीत पुरी ने बताया कि पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए व्यक्ति की अनुमति चाहिए होती है। अगर हमें आज कोर्ट के आदेश मिल जाते हैं, तो 10 दिनों में पॉलीग्राफ, साइकोलॉजिकल और नार्को टेस्ट के सारे काम पूरे हो जाऐंगे। यह टेस्ट रोहिणी के डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में किया जाएगा।