जबलपुरमध्य प्रदेश
श्रद्धा ने बढ़ाया नगर का गौरव

नगर के बाजार वार्ड में रहने बाली आजाद जैन की सुपुत्री श्रद्धा जैन ने नगर का गौरव बढ़ाया है श्रद्धा ने हाल ही में एम सी ए में संसाधन प्रबंधन में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया है जिसका श्रेय वह अपनी एच ओ डी ज्योति जैन और ताऊ जी संदीप सिंघई सहित परिवार के सदस्यों को देती है जिन्होंने उन्हें प्रोत्साहित किया श्रद्धा के घर पहुचने पर परिवार के सभी सदस्यों ने मिठाई खिलाकर कर स्वागत किया और बधाई दी