शोहदे ने की युवती से छेड़छाड़ : प्यार का इजहार किया, नहीं मानने पर करदी जमकर मारपीट
जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर के मांडवा में छेड़छाड़ का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जिसमें युवक ने पहले तो युवती से प्यार का इजाहार किया, लेकिन जब वह नहीं मानी तो जमकर मारपीट कर दी। युवती के शोर मचाने पर बवाल हो गया। आसपास के लोग युवक को दबोचने दौड़े, लेकिन तब तक युवक मौके से फरार हो गया। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर, फरार आरोपी को तलाशन में जुटी है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ब्रजमोहन नगर मांडवा निवासी 21 वर्षीय युवती ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि लंबे समय से क्षेत्र में रहने वाला आरोपी मोनू पासी उससे छेड़छाड़ करता था और राह चलते आते-जाते भद्दे कमेंट मारता था। लेकिन लोकलाज के कारण वह सब सहती रही। जिससे शोहदे के होसले बढ़ गए और उसने युवती से प्यार का इजहार कर दिया। लेकिन प्रेम प्रस्ताव ठुकराने के बाद युवक आग बबूला हो गया और उसने आंव देखा ना तांव और जमकर मारपीट कर दी। जिससे युवती घायल हो गयी। पुलिस आरोपी को तलाश करने में जुटी है।