जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
शोभापुर पेंट कंपनी में आग 3 कर्मी बुरी तरह से झुलसे , तीन दमकल वाहनों ने बुझाई आग

जबलपुर, यशभारत। अधारताल के शोभापुर स्थित पेंट कंपनी में उस समय भगदड़ मच गई जब अचानक आग भड़क उठी। आग लगने से कंपनी के 3 कर्मचारी बुरी तरह से झुलस गए जिसमें एक कर्मचारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि दो कर्मचारियों की प्राथमिक उपचार जारी है।
नगर निगम दमकल वाहन कि विनोद पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार की रात 8 बजे सूचना मिली कि शोभापुर स्थित पेंट कंपनी में शार्ट सर्किट की वजह से अचानक आग लग गई है। सूचना पर पहंुचे तो देखा कि कंपनी में पेंट भरने का काम जहां होता है वहां पर आग भड़क रही थी। तीन गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया लेकिन कंपनी के तीन कर्मचारी झुलस गए हैं।