शेयर में निवेश के नाम पर ठगी करने वाला सरगना सहित दो गिरफ्तार : फर्जी खाते उपलब्ध कराने वाला भी गुजरात से धराया

भोपाल। क्राइम ब्रांच पुलिस ने शेयर बाजार में निवेश के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के सरगना सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक युवक गिरोह को फर्जी खाते उपलब्ध कराने वाला भी शामिल है। इनके पास से चार मोबाइल फोन, चार सिम कार्ड व अन्य दस्तावेज जब्त किये हैं। पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए आरोपियों में 26 वर्षीय वडऩगर, जिला महेसाणा गुजरात निवासी ठकोर संजय पिता ठकोर बसंत और 19 वर्षीय ठकोर अजय पिता ठकोर कमलेश शामिल हंै। आरोपियों में शामिल संजय लोगों को दो गुना मुनाफा का लालच देकर उनसे फर्जी खातों में पैसा जमा कराता था।
इसके बाद उसे निकालकर सिम बंद कर लेता था। वह अब तक करीब एक सैकड़ा लोगों के साथ इसी तरह से ठगी कर चुका है। इस गिरोह ने 31 जनवरी को इसी तरह से झांसा देकर भोपाल के एक युवक के साथ 13 लाख 44 हजार 300 रुपए की ठगी कर ली थी। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आधुनिक तकनीक का सहारा लेकर उपयोग किए गए वाट्सएप नंबर एवं कॉलिंग मोबाइल नंबर, बैंक खाता के वास्तविक उपयोगकर्ता की जानकारी जुटाने के बाद आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया है। आरोपी ठगी के लिए लोगों का मोबाइल नंबर जस्ट डायल से लेते थे।
15 फीसदी मिलता था कमीशन फर्जी सिम उपलब्ध कराने के एवज में अजय को ठगी की रकम का 15 फीसदी कमीशन मिलता था। वह गिरोह को फर्जी सिम से लेकर फर्जी खाता उपलब्ध कराने का काम करता था। इसके लिए वह जगह -जगह छाता लगाकर विभिन्न कंपनियों की सिम दूसरों के नाम पर खरीदकर उपलब्ध कराता था।