शिवराज सरकार का बड़ा फैसला एक मुश्त बिजली बिल जमा करने पर मिलेगा 40 परसेंट का लाभ

भोपाल। शिवराज सरकार ने बकाया बिजली वाले उपभोक्ताओं को राहत देने लिए बड़ा फैसला लिया है । जिन घरेलू उपभोक्ताओं पर बिजली बिक बकाया है , वे एकमुश्त राशि का भुगतान करते हैं , तो उनका सरचार्ज माफ कर दिया जाएगा और मूल बिल की राशि में से 40 % की छूट भी दी जाएगी । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया है । सरकार के प्रवक्ता व गृह मंत्री डॉ . नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में घरेलू बिजली अन्य राज्यों की तुलना में सस्ती है । बावजूद सरकार उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए यह योजना लाई है । उन्होंने बताया कि यदि उपभोक्ता एक बार में बिजली बिल जमा नहीं कर सकता है , तो एक साल में 6 किश्तों में जमा करने पर 25 % की छूट मिलेगी । इससे पहले ऊर्जा विभाग ने कैबिनेट में प्रजेंटेशन भी किया ।
राजा शंकरशाह के नाम पर होगी छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी राज्य कैबिनेट ने छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी का नामकरण राजा शंकरशाह करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है । दिसंबर में प्रस्तावित विधानसभा के शीतकालीन सत्र में अध्यादेश की जगह संशोधन विधेयक प्रस्तुत किया जाएगा । मुख्यमंत्री ने जबलपुर में 18 सितंबर को यह घोषणा की थी । बैठक में कैबिनेट में राजस्व विभाग के खंडवा में किल्लौद , टीकमगढ़ में दिगौड़ा , खंडवा में मूंदी और बुरहानुपर जिले में धूलकोट नवीन तहसील के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है । प्रदेश में शिक्षा सत्र 2021-22 में 11 नए शासकीय कॉलेज प्रारंभ करने , पूर्व से संचालित 5 कॉलेजों में नवीन विज्ञान तथा वाणिज्य संकार प्रारंभ करने को भी मंजूरी दी गई है ।