शिक्षिका के साथ ज्यादती : प्रेम के जाल में फांसकर युवक करता रहा शोषण, पति से हो चुका है डिवॉर्स

जबलपुर, यशभारत। ओमती में एक प्रौढ़ शिक्षिका के साथ बलात्कार का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। पति केा छोडऩे के बाद आरोपी युवक ने महिला से नजदीकियां बढ़ाईं और फिर उसका लगातार शारीरिक शोषण करता रहा। लेकिन जैसे ही महिला ने विवाह करने का दबाव डाला तो आरोपी ने पीडि़ता को पहचानने से भी इंकार कर दिया। जिसके बाद रोते हुए थाने पहुंची शिक्षिका की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, आरोपी की तलाश में जुटी है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने वाली 42 वर्षीय शिक्षिका ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि कुछ समय पहले उसका पति से डिवॉर्स हो चुका है। जिसके बाद मोहल्ले में ही रहने वाले युवक ने उसे अपने पे्रम के जाल में फांस लिया और लगातार उसका शोषण करता रहा।
शादी किसी और से कर लो….
बतााय जाता है कि पीडि़ता ने जब युवक से शादी करने के लिए कहा तो उसने दो टूक कह दिया कि वह किसी और से शादी कर ले। जिसके बाद पीडि़ता ने पुलिस ने शिकायत की। फिलहाल आरोपी फरार है, पुलिस की पड़ताल जारी है।