शिक्षक के बैंक खाते से छात्र ने उड़ा दिए 80 हजार : कोचिंग पढऩे के लिए किया था फोन
जबलपुर, यशभारत। थाना गोराबाजार में आज ऑनलाइन ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है। जिसमें एक शातिर ठग ने पहले तो कोचिंग के गुरु जी से प्रणाम कर, उनसे शिक्षा लेने की बात कही और एडमीशन फीस के तौर पर रकम उनके बैंक अकाउंट में जमा करने के लिए बैंक का नंबर लिया और फिर करीब 80 हजार पार कर दिए। जब कोचिंग के गुरु जी को इस बात की जानकारी लगी, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। जिसके बाद पीडि़त थाने पहुंचा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार थाना गोराबजार में मनधीर सिंह उम्र 46 वर्ष निवासी शिवपुरी कजरवारा ने बताया कि मोबाइल धारक जगदीश के नाम के फ ोन पे अकाउण्ट के माध्यम से उसके एसबीआई बैंक के अकाउण्ट से लगभग 80 हजार रूपये निकाले गये है उक्त व्यक्ति उसका स्ट्यूडेण्ट बनकर तीन बार में 78 हजार 276 रूपये निकाल चुका है।
ओटीपी से उड़ा दिए पैसे
पुलिस ने शिकायत की जब जांच पड़ताल की तो पता चला कि किसी शातिर द्वारा पीडि़त के मोबाइल नम्बर पर मोबाइल से फ ोन करके एडमिशन फ ीस जमा करने के बहाने ओटीपी नम्बर मांगकर 3 बार में 78 हजार 276 रूपये पेटीएम के माध्यम से निकाल कर धोखाधड़ी की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर, प्रकरण विवेचना में लिया है।